OpenStreetMap 로고 OpenStreetMap

भारत की सबसे जायद उपयोग में आने वाली भाषा हिंदी है. परन्तु ओपन स्ट्रीट मैप पे हिंदी टैग्स की संख्या काफी काम है. टैग इन्फो के माध्यम से देखा जा सकता है की हिंदी भाषीय टैग्स की कुल गिनती केवल २३०९ है. इनमे से ४३१ नोड्स भारत के अंदर आते है.

screen shot 2015-10-13 at 4 06 38 pm

भारत में जयदतर हिंदी टैग्स केवल बड़े शहर में सिमित है.

screen shot 2015-10-13 at 3 47 13 pm

मैप को देखने के लिए उसपे क्लिक करे

हिंदी टैग्स को किसी भी नोड में समलित करना काफी आसान है. इसके लिए जो टैग उपयोग किया जाता है वो है name:hi. जैसे- अगर आपको किसी सड़क का हिंदी नाम हिंदी में पता है तो आप उसे name:hi=महातम गांधी मार्ग टैग से नोड /वे में जोड़ सकते है.

उपयोगिता -

मानचित्र (आसान भाषा में मैप ) की खािसत ये होती है की वो सभी लोगो के काम आजाता है. हिंदी मैप के माध्यम से वो सरे लोग भी ओपन स्ट्रीट मैप का इस्तेमाल कर सकते है जो सिर्फ हिंदी भाषा का उपयोग करते है.

आपके द्वारा जोड़ी गए टैग्स उसी समय ओपन स्ट्रीट मैप पे यहाँ देखे जा सकते है -

ओपन स्ट्रीट मैप के बारे में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक्स देखे - http://overpass-turbo.eu/s/bZT

이메일 아이콘 Bluesky 아이콘 Facebook 아이콘 LinkedIn 아이콘 마스토돈 아이콘 텔레그램 아이콘 X 아이콘

토론

2015년 10월 13일 11:14jinalfoflia님의 의견

प्रतीक, आपने बहुत अच्छी कोशिश की हैं, हम सबको हिन्दी टॅगिंग के बारें में बताने की! अगर किसी को इंग्लीश से हिन्दी में नाम या कोई भी शब्द लिखना हो तो यह लिंक पे जा सकतें हैं.

2015년 10월 15일 11:51Chetan_Gowda님의 의견

अच्छी हे! 😀

댓글을 남기려면 로그인하세요